फिरोजाबाद। निःशुल्क संचालित देवदूत शिक्षण संस्थान में कन्या पूजन एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बहन-भाइयों का पूजन कर भोजन कराया। सभी को संस्थान द्वारा उपहार भी दिये गये। कार्यक्रम में प्रशांत माठा केला देवी मंदिर चैकी प्रभारी, जालिम सिंह राठौर, बालकृष्ण गुप्ता, राजीव यादव, पवन तेंगुरिया, विशाल मोहन यादव, नेत्रपाल, सरन गुप्ता, सागर अग्रवाल, विमल यादव, दीपका, मुस्कान एवं मुकेश विद्यार्थी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 258