फिरोजाबाद। संचारी रोगों व डेंगू की देखभाल के लिए विशेष संचारी रोग अभियान का मंगलवार को शुभारम्भ सांसद चंद्रसेन जादौन ने फीता काटकर किया। उन्होंने रैली को हरी झंडी भी दिखाई। इस दौरान आशाएं घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेगी। साथ ही मरीजों के घरों पर स्टीकर को चस्पा करेगी।
सांसद चंद्रसेन जादौन ने कहा कि डेंगू व संचारी रोगों की रोकथाम के लिए हर व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए। जिससे संचारी रोगों से लड़ा जा सके। संचारी रोगों से जंग जीतने को सभी का साथ आना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभियान 17 नवम्बर तक चलेगा। 19 अक्टूबर से एक नवम्बर तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें आशाएं घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों को दूर रखने के उपायों के बारे में बताएंगी।
सीएमओ डा.दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि यह अभियान काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसमें सभी की सहभागिता काफी ज्यादा जरूरी है। अभियान के तहत हर घर पर हाल-चाल पूछने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि जाएंगे। यदि कोई बीमार मिलेगा तो उसे सूचीबद्ध कर विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि डेंगू का प्रकोप से बचने के लिए विभाग के दिए उपायों को अपनाना होगा। मलेरिया से बचाव को मच्छरों को पनपने नहीं दें। यदि कहीं पर पानी भरा तो उसका निस्तारण कर दें। जिससे पानी का ठहराव न हो और मच्छर पैदा न हो सकें। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी एन.एच.एम. डा. चन्द्र शेखर, नोडल अधिकारी एन.यू.एच.एम.डा. भानू प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी मेन्टल हैल्थ डा. पवन कुमार वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh