फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला नगर में वारहबफात का जुलूस मुस्लिम समाज द्वारा बडे हर्ष उल्लास के साथ निकाला गया

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार है बताया आका हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही बसलम के पैदाइश का दिन है जिसे सारा मुस्लिम समाज हर साल बड़े उत्साह से मनाता आ रहा है जिसमें सर्व समाज की भागीदारी होती है यह त्यौहार शांति,समृद्धि और खुशहाली का त्यौहार के रूम में भी मनाया जाता है और हमारे बुजुर्गों ने यह संदेश दिया है कि इस त्यौहार पर आने वाले सभी त्योहारों पर भाईचारा बना रहे ऐसी सदैव हम कामना करते हैं और सभी मुस्लिम भाइयों ने वारहवफात का जुलूस भी निकाला गया टूंडला नगर में शांति सौहार्द से इसमें मौजूद रहे बीजेपी नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला बीजेपी महामंत्री संजय परमार अंतर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के राम तीरथ चक पूर्व विधायक राकेश बाबू नईम उद्दीन कुरेशी गुड्डू कुरेशी मनीष अग्रवाल मनोज बंसल मनप्रीत सिंह मुनव्वर अली चंद्रवीर यादव राशिद कुरैशी प्रमोद कुमार पुलिस व प्रशासन भी इस दौरान रहा मौजूद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh