फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के नगला भाउ क्षेत्र में एक युबक की हुई संदिग्घ मौत ,मृतक के परिजनों ने पत्नी पर जहर देने का आरोप लगा रहे है,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी
थानां दक्षिण के नगलां भाउ क्षेत्र में मंगलबार की सुबह उस बक्त सनसनी फैल गयी ,जब पंकज नामक युबक की संदिग्ध हालातो में मौत हो गयी ,घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी ,मृतक का भाई मनोज का आरोप है पत्नी और उधम सिंह नामक ब्यक्ति ने मिलकर जहर देकर मार डाला है ,वही मृतक की पत्नी पति की मौत डेंगू से बता रही है ,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शब को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है ,बताया जाता है सराय नूरमहल निबासी पंकज पतिनि के साथ नगलां भाउ में किराय पर रह रहा था ,
About Author
Post Views: 318