लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कुशीनगर और बस्ती के दौरे पर रहेगे, कुशीनगर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेगें । बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर हवाई अड्डा का शुभारंभ करने वाले है इसके साथ प्रधानमंत्री कुशीनगर में एक सभा को संबोधित करगें, पूर्वांचल के बड़े नेता शामिल हो सकते है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल की जनता को अपने किये गए काम को बताने का प्रयाश करेगी पूर्वांचल के सियासत में भारतीय जनता पार्टी का पुराण जनाधार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ खुद पूर्वांचल से आते है। नजर दौडाएं तो पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सभी का संबंध पूर्वी यूपी से ही है। केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा कहने को दोनों ही नेता मध्य यूपी के प्रतिनिधित्व के रूप में उपमुख्यमंत्री पद का निर्वाह कर रहे हैं। लेकिन इनपर लगी राजनीतिक छाप और लोकप्रियता भी पूर्वी यूपी की ही है। जानकार मानते है की बुधवार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा के शुभारंभ के साथ- साथ पूर्वांचल के लोगों में यह सन्देश दे सकते है की पूर्वांचल के विकास के बिना देश का विकास सम्भव नहीं हो सकता। पूर्वांचल के सियासत की बात करे तो भाजपा की साख बहुत पुराना है , पार्टी की जमीन बहुत पहले से जमी हुई है अगर पूर्वांचल को फतह करने में भारतीय जनता पार्टी सफल रही तो उसका राह 2022 में आसान हो सकती है। उधर बस्ती में भी मुख्यमत्री योगी का आज कार्यक्रम है वहां भी कई सारे योजना का शुभारंभ करेगें ।