लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी तिकोनिया बनबीरपुर बहुचर्चित कांड में पुलिस ने ताबूत में ठोकी आखरी कील। जी हां आप को बता दे इस कांड की अहम कड़ी माने जाने वाले मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के बहुत करीबी कहे जाने वाला सुमित जायसवाल उर्फ मोदी समेत क्राइम ब्रान्च ने तीन अन्य को रोडवेज बस स्टैंड से धर दबोचा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुमित जायसवाल अपने साथियों के साथ शहर छोड़कर कहीं भाग रहा था, सुमित जायसवाल की तलाश पुलिस घटना के बाद से ही कर रही थी, घटना के समय थार में सवार था सुमित जायसवाल, मौत बाट रही थार जीप में इकलौता घटना का जिंदा चश्मदीद था सुमित जायसवाल।क्राइम ब्रांच की टीम ने अंकित दास के नौकर सत्यप्रकाश के पास से एक रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस भी किये बरामद।सुमित जायसवाल और दबोचे गए तीन अन्य साथियों को क्राइम ब्रांच टीम ने पूछताछ के लिए SIT कार्यालय को सौंपा। जहाँ पूछताछ के बाद घटना से उठ सकते है कई राज,इस तिकोनिया कांड की अहम कड़ी में हैं सुमित जायसवाल उर्फ मोदी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh