यूपी के वाराणसी में खादी और ग्रामोद्योग की ओर से खादी उत्पादों को एक बड़ा बाजार देने के उद्देश्य से जिले के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 15 दिवसीय खादी मेले का आयोजन किया गया. यहां विभिन्न स्थानों के कुल 90 स्टॉल पर खादी के उत्पाद सजाए गए हैं.


वाराणसी:
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मिनी भारत देखने को मिल रहा हैं. खादी और ग्रामोद्योग की ओर से खादी उत्पादों को एक बड़ा बाजार देने के उद्देश्य से जिले के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 15 दिवसीय खादी मेले का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश पूर्वांचल सहित विभिन्न राज्यों के स्टॉल लगाए गए हैं. यह खादी मेला 31 अक्टूबर तक चलेगा. प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है. बता दें कि विभिन्न स्थानों के कुल 90 स्टॉल पर खादी के उत्पाद सजाए गए हैं.

खादी मेले में विभिन्न स्थलों पर 300 से अधिक सामग्री मिल रही है, जिसमें खादी से बने हुए खास उत्पाद लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. इसमें मिट्टी के खिलौने, लकड़ी के खिलौने, घर के सजावटी सामान आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. इस स्टॉल में वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, लखनऊ, सुलतानपुर, आजमगढ़ के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कश्मीर, पंजाब आदि के उत्पाद लगे हैं.

अकफाक अहमद की दुकान पर कश्मीरी शॉल, स्वेटर, पशमीना, सेमी पशमीना, जैकेट, सदरी मिल रही है. ये पिछले 4 वर्षों से बनारस में स्टाल लगा रहे हैं. इनका कहना है कि यहां अच्छी खासी बिक्री होती है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए ताकि हमें भी मदद मिलती रहे.यहां आए ग्राहक डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यह अच्छा आयोजन है. इस तरह का आयोजन बीच-बीच में होते रहना चाहिए. यहां आम आदमी को सुलभ से सारी सामग्री मिल जाती है और वह अपनी आवश्यकताओं को पूर्ति कर लेता है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh