वाराणसी के रामनगर सामनेघाट घाट गंगा पुल से युवक और युवती ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा नदी में छलांग दी. पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश कर रही है. दोनों जौनपुर के नम्बर वाली बाइक से यहां आए थे.

वाराणसी: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सामनेघाट पुल से सोमवार की देर शाम युवक-युवती ने एक-दूजे का हाथ पकड़कर गंगा नदी में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक-युवती जौनपुर से बाइक से पुल पर पहुंचे थे. चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों ने कुछ देर तक आपस में बातचीत की. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर रेलिंग से छलांग लगा दी.

जौनपुर के नम्बर की बाइक से एक युवक और युवती पुल पर पहुंचे थे. दोनों ने आपस में कुछ देर तक बात करने के बाद एक दूजे का हाथ पकड़कर रेलिंग से छलांग लगाई है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है. खड़ी बाइक पर एक बैग मिला, जिसमें दो आधार कार्ड, कुछ रुपये, एक मोबाइल, युवक युवती की मार्कशीटें, फोटो और टिफिन मिला है. आधार कार्ड पर लिखे के पते के आधार पर युवक की पहचान कुंवरदहा लाइन बाजार जौनपुर निवासी लालचंद्र प्रजापति पुत्र नीलेश प्रजापति (24)के रूप में हुई, जबकि युवती की पहचान मदारपुर जमालपुर निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने बैग में प्राप्त एक मोबाइल नम्बर निकाल कर परिजनों को सूचना कर दी है.

नीलेश के बड़े भाई महेश ने बताया कि नीलेश सुबह से ही बिना किसी को बताए भाई महेश की मोटरसाइकिल लेकर निकला था. घटना के बाद परिजन जौनपुर से रामनगर के लिए निकल चुके हैं. रामनगर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि दो लोगों के कूदने की सूचना मिली थी. कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस संदर्भ में परिजनों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh