फिरोजाबाद। अलीनगर केंजरा राजा के ताल में एक सामुदायिक बारात घर की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल राजा का ताल के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी से मिला। जिसमें मांग की है कि ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा राजा का ताल सदर ब्लॉक की बड़ी ग्राम पंचायत है। जिसकी आबादी लगभग 25 से 30,000 है परंतु कोई भी सामाजिक बारात घर नहीं है। जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को अपने बच्चे एवं बच्चियों की शादी करने के लिए प्राइवेट शादी घरों की शरण लेनी पड़ती है। जिसके कारण वह लोग और कर्ज में डूबते जा रहे हैं। अगर एक बारात घर ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा राजा का ताल में बनता है तो गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी लाभ मिलेगा। महंगाई के दौर में गरीब और गरीब होता जा रहा है। कस्बा में बारात घर बनना अत्यंत आवश्यक है। शिकायती पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्रवाई करने के आदेश किए हैं। प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द किसी योजना से बरात घर का निर्माण कराया जाएगा।