फिरोजाबाद। सर सैय्यद वैलफेयर सोसाइटी द्वारा सर सैय्यद-डे पर रक्तदान वीरो, शिक्षाविदों व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान पालीवाॅल हाॅल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम टूंडला बुशरा बानो रही।
इस अवसर पर रक्तदान वीर एस. सद्भावना वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रशान्त गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी शिवम् गुप्ता, एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता व रेडक्रोस सोसाइटी के प्रभारी नीतेश अग्रवाल जैन व चिराग सोसाइटी के अध्यक्ष डा. जफर आलम, नौजवान समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष एम.डी. शहरोज, बाबा ब्लड फाण्डेशन के अध्यक्ष समीर बाबा एवं लाईफ लाइन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष शीराज सलीम बेग व राहुल शर्मा को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षाविद् डा. मयंक भट्नागर किड्स काॅर्नर स्कूल, मौ. हसन मंसूरी इकरा डिग्री काॅलेज, एस.के. सागर सागर आईटीआई टूण्डला, रामब्रश्ष यादव मेजर रामवीर सिंह एजूकेशनल ग्रुप व आलम मुस्तफा याकूबी अबू हुरैरा डिग्री काॅलेज, डा. जफर उल इस्लाम मौला अली इण्टर काॅलेज, असमार हुसैन, अब्दुल हई, हाजी राहत अफरोज, हसनेन प्रधान, पार्षद शहशांह, पार्षद इलयास खान, गुड्डीया बेगम का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डा. बुशरा बानो को सोसाइटी के अध्यक्ष डा. आसिफ इकबाल व कार्यक्रम संयोजक असलम भोला ने यू.पी.एस.सी परीक्षा में 234 वी रेंक प्राप्त करने पर सर सय्यैद पुरस्कार से सम्मानित किया। एसडीएम टूंडला ने कहा कि बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है, शिक्षा जिन्दगी का अभिन्न अंग है। आज के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा दिलानी चाहिए। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सर सैय्यद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया। शिक्षण गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने शिक्षा से सम्बन्धित अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में वकील पटेल, परबेज इकवाल, जौरेज अनबर, मौरिस समषाद, मो. वसीम, असद, तारिक यूसुफ, डा. इकरा राहत, डा. उजमा खान, हाफिज इसरार, शादमान अहमद, अजीम उद्दीन एडवोकेट, सगीर खान एडवोकेट, शबाब खान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार