मलिहबाद। राजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद में पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार लखनऊ(ग्रामीण) की कुशल निर्देश में अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद नवीना शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक थाना मलिहाबाद नित्यानंद सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान में जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु कार्य किया जा रहा है।

चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह, व कांस्टेबल दीपक चौधरी के देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध में मामूर थे। कि जरिए मुखबिर खाश सूचना मिली की ग्राम शेर नगर के किनारे कुछ संदिग्ध व्यक्ति कोई अपराध करने की फिराक में घूम रहे हैं इस सूचना पर विश्वास कर अमीर बहादुर सिंह मैं मुखबिर के ग्राम सेन नगर पहुंचे तो मुखबिर ने दूर से इशारा करके बताया वही वह तीन व्यक्ति हैं पहले ने अपना नाम लड्डू पुत्र लालबाबू निवासी ठाकुरगंज नटपुरवा थाना कछौना जनपद हरदोई बताया।

तथा जामा तलाशी से एक अदद छूरा बरामद हुआ।दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू पुत्र सिंगा निवासी ठाकुरगंज नटपुरवा थाना कछौना जनपद हरदोई बताया जामा तलाशी से एक छूरा बरामद हुआ।तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू पुत्र सियाराम निवासी ठाकुरगंज नटपुरवा थाना कछौना जनपद हरदोई बताया तथा जामा तलाशी से एक छूरा उसके पास से भी बरामद हुआ!
बरामद छूरा के संबंध में पकड़े गए व्यक्तियों को जुर्म धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट के अवगत कराते हुए दोपहर में पुलिस ने हिरासत में लिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार