रायबरेली– यूपी के रायबरेली में अपराध पर खाकी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।चोरी,बलात्कार व मारपीट की घटनाएं दबंगो व बदमाशो द्वारा लगातार अंजाम दी जा रही है।ताजा मामला आज दोपहर में महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के राजा कंसपुर गांव से उस समय सामने आया जब दबंगो ने एक युवक पर फायरिंग कर दी।युवक के बाएं हाथ मे गोली लगी।चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े तो हमलावर वंहा से फरार हो गए।आनन फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को ईलाज के लिए सीचसी महराजगंज पहुचाया जंहा चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के राजा कंसपुर गांव निवासी उदयभान किसी काम से घर से निकला और वो गांव के बाहर ही पहुचा था कि कुछ लोगो ने उसपर फायरिंग कर दी।गोली उदयभान के बाएं हाथ मे लगी और वो गिर गया।गोली की आवाज व चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके की ओर भागे ये देख हमलावर वंहा से फरार हो गए।मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को ईलाज के लिए महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।वंहा मौजूद चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।दिनदहाड़े गोली की वारदात की सूचना मिलते ही सीओ महराजगंज भी मौके पर पहुचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh