सुलतानपुर : लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मारे जाने के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और तीन कृषि कानून के विरोध में आज किसान संगठन लामबंद हुए थे। इस बीच सुलतानपुर में रेलवे स्टेशन पर नाकाबंदी के दौरान किसान संगठन भाकियू के अध्यक्ष हृदय राम वर्मा से कोतवाल राम आशीष उपाध्याय अभद्र टिपण्णी कर बैठे। इससे मामला तूल पकड़ गया, किसान नेता और कोतवाल में तीखी नोक झोक हुई अंत में सीओ सिटी के हस्तक्षेप पर मामला जाकर थमा।

बता दें कि रेल रोको आंदोलन के दौरान नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय की अभद्र टिप्पणी पर भाकियू नेता हृदय राम वर्मा भड़क गए। नगर कोतवाल और भाकियू नेता हृदय राम वर्मा में तीखी नोकझोंक हुई और प्रदर्शन स्थल से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगर कोतवाल हट गए। एसडीएम रामजीलाल और सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी के बीच-बचाव के बीच किसान नेता ने चेतावनी दी कि नगर कोतवाली में दलाली बंद करा देंगे। इसके बाद नाराज प्रदर्शनकारी सुल्तानपुर जंक्शन परिसर में सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे।सार्वजनिक स्थल पर नगर कोतवाल की हुई किरकिरी चर्चा का विषय बन गई है़।

तो वही दूसरी तरफ आज अलग-अलग किसान दल के नेताओ ने जुलूस निकाला और रेल चक्का जाम करने के लिए सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पहुंच गए। किसानों के जुलूस निकालने व रेल चक्का जाम करने की सूचना जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन को पहले ही लग गयी थी लिहाजा जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के मुख्य गेट पर तैनात थी। जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे उग्र किसानों को समझाने का प्रयास विफल देख उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जिले की रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया। सैकड़ो किसानों के गिरफ्तारी की सूचना आग की तरह फैल गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh