फिरोजाबाद। ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के तत्वाधान में एक बैठक छविराम धनगर के आवास पर ग्राम दड़ियामई शिकोहाबाद में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केपी सिंह धनगर ने कहा कि 24 जनवरी 2019 का शासनादेश निर्गत होने के बावजूद प्रशासन द्वारा धनगर जाति के प्रमाण पत्रों को बिना स्थलीय जांच के निरस्त कर दिये जाते है। जिससे धनगर समाज में आक्रोश है। यदि शीघ्र ही धनगर समाज के प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश नही किया गया। तो धनगर समाज 2022 में अपना वोट नहीं देगा। बैठक में भूप सिंह धनगर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वकील सिंह धनगर प्रांतीय महासचिव, जिलाध्यक्ष फौरन सिंह धनगर, जिला महासचिव रामबाबू धनगर, जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश धनगर, ब्लॉक नारखी अध्यक्ष इंद्रपाल धनगर, श्रीनिवास धनगर, ओम बाबू धनगर, किशनवीर धनगर आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बहोरी सिंह धनगर व संचालन एडवोकेट विपिन धनगर ने किया।