फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ द्वारा विशाल हिंदू महासम्मेलन, हनुमान चालीस पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन बस स्टेंड के सामने कुंजीलाल की बगीची में किया गया। जिसमें हिंदूओं को संगठित करने, आतंकवाद को खत्म करने एवं धर्मान्तरण को रोकेने को लेकर आवाज उठाई गई।
महासम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दूवादी पंडित हृदेश शर्मा ने कहा कि हम सभी हिंदू भाईयों को एकजुट रहकर अपनी ताकत दिखानी होगी। देश से आतंकवाद का बिल्कुल सफाया करने के लिए केंद्र सरकार को भारतीय सेना का खुली छूट देनी होगी। जिससे आतंकवाद का सफाया हो सके। धर्मान्तरण कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए। हिंदू को पलायन होने से रोका जाये। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने हिंदूओं को एकजुट रहने का आहवान किया। हिन्दू महासम्मेलन की अध्यक्षता बाबा ओमप्रकाश उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में दिनेश भारद्वाज (विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष), उमाशंकर गुप्ता, रमाकांत उपाध्याय (बृज प्रांत गौ प्रमुख), कौशल उपाध्याय (सवर्ण संगठन अध्यक्ष), अखिलेश शर्मा (चाणक्य फाउंडेशन अध्यक्ष), डॉ नितिन मिश्रा (मडंल सचिव राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ), विपिन शर्मा (प्रदेश सचिव), आचार्य अनुपकृष्ण राजोरिया (जिलाध्यक्ष), नीता पाण्डेय, मानसी गुप्ता, ममता सविता, अश्वनी शर्मा, राहुल गर्ग, राजकुमार राठौर, अतुल उपाध्याय, तरुण उपाध्याय, सुग्रीव मिश्रा, कृपाल राठौर, रामु राठौर, श्याम सिंह, सतीश चंद्र राठौर, विष्णु राठौर, मोनू, भोला चक, सीटू चक, राजीव गर्ग, उमेश उपाध्याय जी, किशोर भारद्वाज, दीपक गर्ग, ओमप्रकाश शंखवार, जगदीश माहौर, नरेश, शेखर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार