फिरोजाबाद। सुहागनगरी में देर शाम अचानक हुई बरसात से मौसम खुशनूमा हो गया। वहीं बरसात बचने के लिए राहगीर सुरक्षित स्थानों की तरफ रूख करते दिखाई दिए। लगभग एक घंटे की बरसात से नई आबादी क्षेत्रों में मुशिबत बढ़ा दी। जहाॅ बारिश की वजह से जलभराव एवं कीचड़ जैसे हालत पैदा हो गये।
रविवार की शाम लगभग चार बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली। मौसम में काली घटा के साथ बारिश शुरू हो गई। अचानक हुई बरसात से लोग बचने के लिए सुरक्षति स्थानों का सहारा लेते दिखाई दिए। वहीं मौसम खुशनूमा हो गया। वही नई आबादी क्षेत्रों मंें बरसात की वजह से कीचड़ जैसे हालत उत्पन्न हो गये। लोगों को कीचड़ व जलभराव से होकर निकलना पड़ा।
About Author
Post Views: 248