हिन्द लेम्प के H R मैनेजर के बेटे और पुत्र बधू के साथ मारपीट लूट विरोध करने पर बेटे के मारी गोली हालत गंभीर हॉस्पिटल में पुलिस मौके पर
फ़िरोज़ाबाद थानां शिकोहाबाद के हिंदलेम्प के पास HR मैनेजर राजकिशोर सिंह का बेटा बैभव सिंह अपनी पत्नी रंजना सिंह के साथ जा रहा था शहर से घर जा रहा था रास्ते मे बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूट कर ली विरोध करने पर गोली मारी बैभव घायल हो गया सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया घटना स्थल पर कोतवाल उदयवीर मालिक सीओ राजवीर सिंह एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंच कर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए
About Author
Post Views: 332