फिरोजाबाद क्राइम ब्रांच व थाना फरिहा पुलिस टीम ने गुरूवार की रात्रि सरियों से भरे ट्रक व लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट गए ट्रक को माल सहित बरामद किया है। शुक्रवार को एसएसपी ने घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा है।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि विशापट्टनम से 22 टायरा ट्रेलर में 42 टन 180 किलोग्राम सरिया लोड कर मेरठ जा रहा था। फ्लाईओवर पर बुधवार की रात्रि में लगभग 2 बजे 5 से 7 अज्ञात बदमाशो ने ट्रेलर के आगे अपनी बिना नम्बर की बुलेरो लगाकर रोक लिया और असलहों के बल पर बंधक बनाकर ट्रक और सरिया लूट ले गए। 14 अक्टूबर को गुड्डू यादव द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल लूट का मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी के के तिवारी व थाना प्रभारी फरिहा विजय कुमार की पुलिस टीम ने गुरूवार की रात्रि मुठभेड़ के पश्चात घटना में शामिल तीन बदमाशों अतेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी जवाहरपुर थाना पिलुआ एटा, अनेक पाल उर्फ अनिल उर्फ अडंगा पुत्र मलखान सिंह निवासी दरिगपुर थाना पिलुआ एटा व रविश कुमार पुत्र गोरेलाल निवासी राजगढ थाना एका को अवैध असलाहों, लूटे गए ट्रेलर को सरिया सहित व घटना में प्रयुक्त बुलेरों गाडी सहित ग्राम कोरारी के पास से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने अन्य फरार साथियों के साथ घटना को कारित करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। इनके 11 साथी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh