नई दिल्ली। लालकुआ रेलवे सुरक्षा बल के नवनियुक्त प्रभारी तरूण बर्मा ने पदभार सम्भाल लिया। उन्होंने कहा कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा उनके लिए पहली प्राथमिकता में रहेगी। रेल की सम्पत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए उसकी सुरक्षा के प्रयास किए जाएंगे। रेलवे परिसर अवैध नशे की शिकायतों पर गंभीरता से इसके खिलाफ चैकिंग के अभियान की बात भी कही।
काशीपुर में सब इंस्पेक्टर के पद से लाल कुंआ रेलवे स्टेशन पर तैनात हुए तरुण वर्मा ने रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के साथ अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे की सम्पत्ति और यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। रेलवे स्टेशन परिसर पर सीसी टीवी कैमरों कि संख्या बढ़ाई जायेगी ताकि यात्रियों कि सुरक्षा और पुख्ता हो सके। आरपीएफ की सुरक्षा को लेकर जागरूकता की आवश्यकता है इसको लेकर आरपीएफ भी भरसक प्रयास करेगा।
सफर करते समय यदि किसी यात्री को सुरक्षा को लेकर कोई समस्या है तो रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर सकता है। उसकी समस्या का निवारण किया जाएगा। अवैध नशे और अवैध कारोबार पर उनकी पैनी नजर रहेगी साथ ही रेलवे परिसर में घूम्रपान पूरी तरह वर्जित रहेगा। इसके लिऐ रेलवे परिसर पर सिविल वर्दी में सुरक्षा बलों कि तैनाती भी कि जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़ता पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की जाएगी जिससे कोई गलतफहमी न पैदा हो और समस्या का भी निवारण हो सके।