फ़िरोज़ाबाद के थानां उत्तर के सरकारी ट्रामा सेंटर में महिला के मायका पक्ष ओर ससुराल पक्ष के बीच जमकर लात घुसे चले ,दरसहल में महिला ने अज्ञात कारणों के चलते विषैला पादर्थ का सेबन किया था ,जिसके ईलाज के लिये लाया गया था ,मौके पर पहुची पुलिस ने हालातो पर पाया काबू
मारपीट की तस्वीर है थानां उत्तर के सरकारी ट्रामा सेंटर की ,जहा बुधबर की दोपहर मलय युद्ध का अखाड़ा बन गया ,सुजात गड निबासी प्रेमबति नामक महिका को ईलाज के लिये भर्ती कराया गया था ,जहा महिला के मायका ओर ससुराल पक्ष के लोग पहुच गेये ,जहा ससुराल पक्ष पर जहर देने का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट हो गयी ,वो गनीमत रही मौके पर मौजूद पुलिस ने हालातो को काबू कर लिया ,बरना माहौल बिगड़ सकता था ,
About Author
Post Views: 235