फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक हाथरस हरीशंकर माहौर का प्रथम बार जनपद आगमन पर कोरी समाज के पदाधिकारियों ने उसायनी पहुंचकर उनका जोशीला स्वागत किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए श्री माहौर ने कहा कि कोरी समाज के लोगों की किसी भी प्रकार की समस्या का हमारा संगठन डटकर मुकाबला करेगा। समाज का उत्पीड़न और उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जाएगी। हमारा संगठन अखिल भारतीय स्तर पर काम करता है। 21 प्रदेशों में मजबूत इकाइयां है। स्वागत करने वालों में समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार, जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, महानगर अध्यक्ष विद्याराम शंखवार पार्षद, हेत सिंह शंखवार पार्षद, मनोज शंखवार पार्षद, अमित माहौर, शिवकुमार शंखवार, रविकान्त शंखवार, श्याम सिंह शंखवार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 261