टूंडला। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता मोहनदेव शंखवार ने स्वास्थ्य केन्द्रों की दुर्दशा पर रोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी से इस ओर ध्यान दिए जाने की मांग की है।
पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार ने एलई, गढ़ी थानी, ठार गंगाराम, बजहेरा, पीपरिया, भीकनपुर, नगला राजपत, गदलपुरा, रसूलाबाद के साथ टूंडला नगर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्रीय दौरे में लोगों से उनकी समस्याओं को जाना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजहेरा का निरीक्षण किया तो देखा स्वास्थ्य केन्द्र पर बड़ी-बड़ी घास खड़ी है और मच्छर पनप रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी चिकित्सक की तैनाती भी नहीं है। मात्र एक सतेन्द्र नाम का फार्मासिस्ट तैनात मिला। दवाईयों का भी अभाव मिला। जिस पर उन्होंने रोष प्रकट किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh