फिरोजाबाद। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविका व बाल विकास परियोजना को ऑंगनबाडी केन्द्रांे को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये चार अक्टूबर से खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्धारित तिथि से समस्त आयु वर्ग के लाभार्थी सप्ताह मंे दो बार (सोमवार एवं वृहस्पतिवार) ऑंगनबाडी केन्द्रांे पर उपस्थित होंगंे। निर्धारित दिवसांे मंे अवकाश होने की दशा मंे ऑंगनबाडी केन्द्र अगले कार्य दिवस मंे खुलेगंे एवं तद्नुसार गतिविधियॉं संचालित की जायेगीं। उन्होने बताया कि ऑंगनबाडी केन्द्र खोले जाने के सम्बंध मंे बिन्दुआंे पर आधारित चेक लिस्ट, गतिविधि कलैण्डर एवं अन्य विस्तृत दिशा-निर्देश निम्न विवरण के अनुसार निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराये जायंेगंे, जिसमें ऑंगनबाडी कार्यकत्री के लिये होम विजिट शेड्यूल, ऑंगनबाडी केन्द्र खुलने से पूर्व समस्त वांछित तैयारी, ईसीसीई गतिविधि कलैण्डर एवं संबंधित गतिविधियांे का विवरण एवं ऑंगनबाडी केन्द्र खुलने तथा अन्य विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होने बताया कि उपरोक्त का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करायंे। यदि निर्धारित दिवसांे मंे कोई भी ऑंगनाडी केन्द्र पर अनुपस्थित पायी जाती है तो सम्बंधित कार्यकत्री की मानदेय सेवा समाप्ति तथा मुख्य सेविका के विरूद्व कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु बाध्य होना पडेगा। परियोजना के अन्तर्गत समस्त केन्द्रांे का नियमानुसार खुलना एवं संचालन का समस्त उत्तरदायित्व सम्बंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी का होगा। इस कार्य मंे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।