फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में मंगलवार को रामा कन्या इंटर कॉलेज जलेसर रोड पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बालिकाओं हेतु विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण प्रभारी सचिव व सिविल जज सी.डि. मीनाक्षी सिन्हा द्वारा कन्या भू्रण हत्या, दहेज, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, बाल-विवाह आदि कुरूतियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। बालिकाओं को अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में विस्तार में भी अवगत कराते हुए कहा कि अगर कोई आपसे आस-पड़ोस तक कोई व्यक्ति इस प्रकार का दुव्र्यवहार करता है, तो अपने शिक्षक व अपने परिजन को अवश्य अवगत कराएं। पैराविधिक स्वयंसेवक पूनम सविता द्वारा डायल 112, 1090 व 181 के बारे में जानकारी दी। नामिका अधिवक्ता तूलिका अग्रवाल ने बताया कि समाज के निर्धन एवं निर्बल वर्ग की बालिकाओं को इस कार्यालय द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा की व्यवस्था की गई है तथा शासन द्वारा भी निःशुल्क शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, ड्रेस, कॉपी, किताब, वजीफा, आवास आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है। उक्त शिविर की आयोजक प्रधानाचार्या रामा कन्या इंटर कॉलेज जलेसर रोड ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

About Author

Join us Our Social Media