फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के विल्टीगढ़ में एक व्यक्ति ने फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के बिल्टीगढ़ निवासी 58 वर्षीय शिवसिंह पुत्र धनपाल सिंह ने विगत रात्रि में अपने को घर में अकंेला देख शराब के नशे में फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन जीवित होने की आश लेकर आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर पहंुचे। जहाॅ चिकित्सक ने व्यक्ति के मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। शव का अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया।
About Author
Post Views: 792