फिरोजाबाद। वार्ड नंबर 47 में जन समस्याओं को लेकर विगत काफी दिनों कांग्रेस शहर अध्यक्ष लाला राईन गांधी के नेतृत्व क्षेत्रिय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार तक धरना प्रदर्शन में नगर निगम का कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी नहीं पहुंचने पर क्षेत्रिय लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। क्षेत्रिय लोगों ने कहा जब तक हमारे यहां विकास कार्य नहीं कराएं जायेगे। जब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। बुधवार से धरना प्रदर्शन दिन-रात चलेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। धरना प्रदर्शन में शोएब खान, इकराम खान, अनम खान, समीर, अशरफ अंसारी, शहबाज, अनवर खाकसार, सलमा बेगम, नजमा बेगम, सबीना बेगम, रुबीना बेगम, असलम मास्टर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 222