फिरोजाबाद। स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अपने विचार रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरे।
कार्यक्रम की संयोजक और सेवा पथ जनकल्याण समिति की प्रदेश सचिव सीमा गुप्ता ने छात्राओं को पोस्टर प्रतियोगिता का विषय व ध्येय समझाया। ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने छात्राओं को जानकारी दी कि एक नवम्बर से मतदाता परिचय पत्र बनवाये जा सकते हैं और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया जा सकता है। एक जनवरी 2022 को जो भी छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही हैं वे ऑनलाइन वोटर अवेरनेस एप्प से भी आवेदन कर सकती हैं। उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा ने छात्राओं को जनपद की पांचों विधानसभाओं के बारे में जानकारी दी और ईवीएम मशीन की बारीकियां भी बताई। उन्होंने छात्राओं को अपने मतदान के अधिकार के प्रति सदैव सजग रहने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में तनु, लता, मोहिनी शंखवार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। विजयी छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। दिव्या को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या ड विनीता गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत किया। प्रतियोगिता को डा. विनीता यादव, शालिनी मिश्रा, रेखा आदि शिक्षकाओं एवं संस्था की शीनू अग्रवाल व योगेंद्र प्रकाश जैन का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh