फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 4, 16 व 49 में लगभग 21 लाख रूपए के सड़क सीसी व इंटरलाॅकिग निर्माण का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। जिससे क्षेत्रिय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराएं जाएगे।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने सबसे पहले वार्ड सं. 04 भीम नगर के मौ0 जगजीवन नगर में, वार्ड सं. 16, दुर्गा नगर में एवं वार्ड सं. 49 दुर्गा नगर में लगभग 21 लाख के सीसी सड़क एवं इंटरलाॅकिंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पार्षदगण रामकली, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, अशोक राठौर, सतीश राठौर तथा अवर अभियन्ता मयंक यादव, विभोर कुमार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 234