फिरोजाबाद। जनपद में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जनपद मुख्यालय एवं सभी नौ ब्लाक के स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को योजना सम्बन्धी समस्त स्वास्थ्य लाभों एवं आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की लाइव वेवकास्टिंग आयोजित कर लाभार्थियों को सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। जनपद में अभी तक 154450 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी किये जा चुके है। 4000 से अधिक लाभार्थियों का योजना के अन्तर्गत सम्बद्ध चिकित्सालयों के माध्यम से सफल इलाज किया जा चुका है। जनपद में 22 अस्पताल जिनमें से 12 सरकारी एवं 10 प्राइवेट अस्पताल योजना से जुडे हुए। योजना के अन्तर्गत लाभार्थी परिवार को जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है वे प्रति वर्ष पांच लाख प्रति परिवार का निःशुल्क इलाज चिन्हित लगभग 1500 बीमारियों में सम्बद्ध अस्पतालों के माध्यम ले सकते हैं। योजना सम्बन्धी निःशुल्क इलाज उन्ही लाभार्थी को प्राप्त होता है जो चिन्हित बीमारियों में अस्पताल में भर्ती होते है। इसके लिये उनका आयुष्मान कार्ड पहले से बना होना आवश्यक है। योजना में अन्तयोदय राशन कार्ड धारकों के अलावा श्रम विभाग में पंजीकृृत श्रमिकों को भी योजना से जोडा जा चुका है। पात्रता सूची के अनुसार लाभार्थियों को पहले से ही योजना में लाभ मिल रहा है। जनपद में योजना के अन्तर्गत सम्बद्ध अस्पताल रवि यूनिटी अस्पताल, सेवार्थ संस्थान प्राइवेट ट्रामा सेण्टर, ओम हास्पीटल, गीता नेत्र चिकित्सालय, जीवन ज्योति हाॅस्पीटल, जिला चिकित्सालय, ब्लाक स्तर पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh