फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में मिशन शक्ति के तहत थाना एएचटीयू टीम, चाइल्ड लाइन टीम, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, एसजेपीयू के संयुक्त प्रयास से माह सितम्बर में नगर, ग्रामीण क्षेत्र, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मण्डिया, बाजार, प्रमुख चैराहों, मार्गों के आसपास लावारिस घूमती महिला एवं बच्चों जो कालांतर में अनेक प्रकार की कुरीतियों अथवा अपराध में कतिपय तत्वों द्वारा इनको जबरन सम्मलित कर लिया जाता है, उनके संरक्षण व देखरेख हेतु एक अभियान चलाया गया। जिसमें निरीक्षक भानू प्रताप प्रभारी थाना एएचटीयू टीम, निदेशक चाइल्ड लाइन जफर आलम व कोर्डिनेटर चाइल्ड लाइन मुख्तार आलम मय टीम के प्रयास से माह सितम्बर में महिलाओं सहित कुल 181 बच्चों को रैस्क्यू किया गया। प्रदेश में फिरोजाबाद द्वारा माह सितम्बर के दौरान बच्चों को रैस्क्यू करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके सम्बन्ध में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना एएचटीयू एवं चाइल्ड लाइन टीम के समस्त के अधिकारी व कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई किया गया। वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh