फिरोजाबाद/टूंडला। थाना टूण्डला पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बंधन बैंककर्मी से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो लूटेरो को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त अवैद्य असलाह, स्कूटी, बाइक बरामद की है।
एसएसपी अशोक कुमार ने प्रेस काफं्रेस करते हुए बताया कि पांच दिन पूर्व टूण्डला थाना क्षेत्र में हथियारो के बल पर बैंककर्मी से एक लाख सात हजार और टेबलेट की लूट की गई थी। एसपी सिटी मुकेशचन्द्र मिश्र, सीओ टूण्डला अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। रविवार को 11ः25 बजे सूचना मिली कि घटना को अजांम देने वाले बसई मोहम्मदपुर जाने वाली पुलिया पर खडे है। सूचना पर एसओजी प्रभारी केके तिवारी, इंसपेक्टर टूण्डला राजेश कुमार पाण्डेय, सर्विलांस प्रभारी अरूण त्यागी ने मय टीम के घेराबंदी कर सुग्रीव पुत्र लक्ष्मण निवासी अभयपुरा सादाबाद हाथरस, गुडड्ु उर्फ दिवाकर पुत्र रामभरोसी निवासी म.न.24 गांधी नगर थाना हरीपर्वत को गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से लूटे के माल में से 52 हजार रूपये, एक टेबलेट, एक तमंचा, दो कारतूस, बाइक, स्कूटी बरामद की है। इनका एक साथी दीपक फरार है।
बॉक्स
लूटे गए 22 मोबाइलो समेत चार गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना मटसैना पुलिस ने लूटे करने वाले तीन बदमाश, एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 22 मोबाइल, दो बाइके बरामद की है। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष अंजीश कुमार ने चैकिंग के दौरान शिवा उर्फ छिंगा, नीटू पुत्रगण ओमसरन, ज्ञानी पुत्र बडेलाल, गुड्डू पुत्र पंछीलाल निवासीगण गांव हलपुरा को गिरफ्तार किया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh