फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा वार्ड न.ं 48 के लेबर काॅलौनी रामलीला ग्राउंड में फुटपाथ वाउण्ड्री की रंगाई, पुताई, मंच एवं द्वार का निर्माण कार्य 27 लाख, तीन हजार, 976 रूपये से कराया जायेगा।
सोमवार को महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद गुड़िया गुलशन एवं नामित पार्षद संजय मिश्रा के संग लेबर काॅलौनी के रामलीला ग्राउंड में फुटपाथ वाउण्ड्री की रंगाई, पुताई, मंच एवं द्वार का निर्माण कार्य के लिए हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। पार्षद गुड़िया गुलशन द्वारा महापौर को भगवान गणेश की प्रतिमा देकर एवं फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महानगर अध्यक्ष, अंकित तिवारी युवा मोर्चा अध्यक्ष, मुन्नी देवी महिला मोर्चा अध्यक्ष, शीलमणी, योगेश शंखवार उप-सभापति एवं पार्षदगण विजय शर्मा, राकेश यादव, नरेश तोताराम, विद्याराम शंखवार, अभदेश बाल्मीकि, गंेदालाल राठौर तथा कार्यकर्तागण देशदीपक राजा, अतुल गुप्ता, आकाश गुप्ता, अंजली गुप्ता, मधुरिमा बशिष्ठ, श्रीनिवास शर्मा, अरूण राठौर, संजय भारद्वाज, सुरेन्द्र ओझा, अमन तिवारी, आशीष शर्मा, अनुज माहौर, ललित कुलश्रेष्ठ, नितिन चैहान, उदय गुप्ता, उमेश राठौर एवं कल्पना राजौरिया आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh