फिरोजाबाद। बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एवं एसएसपी को दिया गया। जिसमें दस अक्टूबर की रात्रि शासकीय अधिवकता प्रिय प्रताप सिंह जादौन पर हुए हमले की निंदा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की गई।
सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चै. महेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट, महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला से मिला। जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें विगत 10 अक्टूबर की रात्रि को शासकीय अधिवकता प्रिय प्रताप सिंह जादौन पर लूट व जान मारने से किए हुए हमले की निंदा की। साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की गई। बार एसोसिऐशन पदाधिकारियों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो बार के सभी अधिवक्तागण अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने पर विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में शिवनरायन यादव, वकील खान, मोहन शर्मा, नाहर सिंह यादव, प्रदीप चैहान, विश्राम सिंह राठौर, आशीष यादव, सुंदर सिंह यादव, मधुर यादव, देवेन्द्र, अजय कुमार राही, संगीता अग्रवाल, डा. सुधीर यादव, विमला यादव, धर्मेन्द्र यादव, शिवा खान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh