WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

कासगंज। जनपद में जिलाधिकारी सीपी सिंह के दिशा निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के दौरन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला शक्ति केंद्र योजना अंतर्गत तथा बालिकाओं के लिए संचालित संस्थाओं में विभिन्न प्रकार की प्रचार प्रसार एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया ।

प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश सिंह यादव ने बताया मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन विद्यालयों व वनस्टॉप सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कासगंज प्राथमिक नाथूराम, प्राथमिक कन्या मोहन, कन्या लक्ष्मीगंज, कन्या मोहन नगर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में व वन स्टॉप सेंटर पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन किया गया। बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया व बढ़चढ़कर भाग लिया व डांस किया गया वन स्टॉप सेंटर मेनेजर ने बालिकाओं को पुरष्कृत किया गया ।
महिला कल्याण अधिकारी रितु यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व वन स्टॉप सेन्टर के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत समुदाय में इस दिशा में सक्रिय महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण व हिंसा पर रोकथाम के लिए महिला कल्याण विभाग का सहयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों को अधिकारों के प्रति पूरी तरह से जागरूक बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभाएं ।

वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साह बढ़ाया उन्होंने बेटियों को बताया कि बेटे बेटी एक समान है ।बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है उन्होंने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।उन्होंने बालिकाओं को कन्या भूर्ण हत्या के बारे में जागरूक किया । व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया । वन स्टाप सेंटर मैनेजर ने कहा कि 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 112 इंटीग्रेडेड हेल्पलाइन, 10।6 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-किया जाए। व पुलिस और अधिकारियों को स्थानीय ऐसे स्थलों की जानकारी भी मुहैया कराई, जो महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा और छेड़छाड़ का विरोध करने और निगरानी करने, सम्बंधित हेल्पलाइन और पुलिस में रिपोर्ट करने की अपील की।
काउंसलर मनीषा पाठक ने बालिकाओं को उनके हक़ के बारे जागरूक किया । बेटी बचाओ बेटी को एक सामान समझे, भेदभाव ना करें ।उन्होंने बालिकाओं को उनके अधिकारों के लिए आवाज उठानी के लिए जागरूक किया । व गुड टच बैड टच के बारे में समझाया ।

कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण अधिकारी रीतू यादव, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव, कॉउंसलर मनीषा पाठक,जिला समन्वयक पूजा चौहान, जिला समन्वयक रुचि, गुलनाज, संध्या, उपमा, रेनू बालिकाएं व शिक्षक मौजूद रहे ।

About Author

Join us Our Social Media