जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सुरानकोट इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन आफिसर और चार जवान शहीद हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, अभियान अभी चल रहा है और रिपोर्ट मिली हैं कि एक जूनियर कमीशन आफिसर और सेना के चार जवान मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। सुबह खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद भारतीय सेना ने डेरा की गली इलाके के एक गांव में तलाश अभियान शुरू किया और इलाके को घेर लिया था। सूत्रों ने कहा, भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने संयुक्त गश्ती दल पर गोलियां चलायीं। सुरक्षा बलों ने इसका करारा जवाब दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। दोनों ओर से गोलीबारी अभी चल रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार से पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है।
About Author
Post Views: 333