मगरमच्छ से ग्रामीणों में दहशत।
यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के जसराना इलाके के गांव खडीत मिलावली में गांव के नजदीक स्थिति एक नाले में मगरमच्छ के दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई.ग्रामीणों ने पहले तो उसे खुद ही पकड़ने की कोशिश की लेकिन जव ग्रामीण कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है.वन विभाग के बुलावे पर वाइल्ड लाइन की टीम को बुलाया गया है.माना जा रहा है कि गांव के ही पास में बहने वाली एक नहर से यह मगरमच्छ गाँव के नजदीक आ गया है
आज रविवार की सुबह जब गांव खडीत मिलावली के ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक मगरमच्छ को देखा तो हड़कंप मच गया.आनन फानन में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी.ग्रामीणों के मुताबिक करीव 7-8 फीट लंबा यह मगरमच्छ है.ग्रामीणों ने पहले तो उसे खुद ही पकड़ने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिल सकी और मगरमच्छ गांव के नजदीक एक नाले में घुस गया तब जाकर.ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी.
ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अधिकारियों ने वाइल्ड लाइन की टीम को अवगत कराया.दरअसल में इस गांव के पास से एक नहर गुजरती है.संभावना यह है कि इसी नहर से यह मगरमच्छ गांव के नजदीक आ गया है.इस संबंध में प्रभागीय वन निदेशक वीरेंद्र सिंह से जब फोन पर बात हुई तो बताया कि गांव के बाहर मगरमच्छ के होने की जानकारी ग्रमीणों से मिली है.उसे पकड़ने के लिए वाइल्डलाइफ की टीम को बुलाया गया हालांकि वाइल्डलाइफ की टीम 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी मिली , टीम इस मगरमच्छ को पकड़ कर चंबल नदी में छोड़ने की बात कह रही है लेकिन इतना जरूर है कि सुबह से 5 घंटे तक ग्रामीण दहशत में रहे