फ़िरोज़ाबाद विधानसभा सीट पर मूस्लिम वोटरों में पीस पार्टी लगायेगी सेंध।
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी यात्रा का सिलसिला बरकरार है,आज पीस पार्टी की संपूर्ण स्वराज यात्रा फिरोजाबाद पहुंची, जिसमें पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खां के पुत्र उत्तर प्रदेश के प्रभारी मोहम्मद इरफान पहुंचे,उन्होंने कहा कि अगर सपा और बसपा को मुस्लिम वोट मिलता तो आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं होती,अगर मुस्लिम वोट सपा को मिलता तो डिंपल यादव सांसद का चुनाव नहीं हारती,बदायूं से धर्मेंद्र यादव सांसद का चुनाव नहीं हारते,पीस पार्टी को सब का समर्थन मिल रहा है,और अभी तक वह किसी से गठबंधन नहीं कर रही है,और फिरोजाबाद की 5 विधानसभा सीटों पर पीस पार्टी चुनाव लड़ा रही है,आज फिरोजाबाद विधानसभा से अवधेश कुमार जादौन को प्रत्याशी घोषित किया गया है।About Author
Post Views: 382