फिरोजाबाद नगर के SRK महाविद्यालय को इग्नू की मान्यता प्राप्त हो गई है जिसके लिए ऑनलाइन प्रवेश 11 अक्टूबर तक होंगे
यह जानकारी शनिवार को एसआरके महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रभाष्कर राय ने दी है उन्होंने बताया देश में इग्नू के 56 सेंटर हैं और प्रदेश में चार सेंटर हैं जिसमें एक नोएडा दूसरा अलीगढ़ तीसरा लखनऊ और चौथा बनारस है उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद में बहुत दिनों से इग्नू सेंटर खोलने की मांग की जा रही थी परंतु कोरोना संक्रमण के चलते मानता मिलने में देरी हुई अब एसआरके महाविद्यालय को इग्नू सेंटर की मान्यता प्राप्त हो गई है इच्छुक लोग बीए बी कॉम और m.a. मैं ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं उन्होंने यह बताया m.a. मे 4 विषय हिंदी समाजशास्त्र इतिहास और राजनीति शास्त्र है जिनमें छात्र प्रवेश ले सकते हैं उन्होंने बताया कि वर्ष भर में 2 सेमेस्टर होंगे उन्होंने यह भी बताया कोई भी व्यक्ति नौकरी या उद्योग में कार्यरत है तो वह ऑनलाइन फार्म भरकर शिक्षा प्राप्त कर सकता है इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर राजीव अग्रवाल और विनय गोयल उपस्थित थे श्री अग्रवाल ने प्रवेश संबंधी एवं अन्य जानकारी दी

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार