आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने नेतृत्व में नगर निगम फ़िरोज़ाबाद स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका में स्थित महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर की सफाई कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूपबत्ती कर पूजा अर्चना की

तथा देश के अमन चैन के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जिस समय माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी को हिरासत में लेकर गेस्ट हाउस में रखा गया था और उन्होंने वहाँ कमरे में झाडू लगाकर सफाई कर के सत्याग्रह शुरू किया था उसकी कुछ टीवी चैनलों पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ये कहना कि जनता ने इन लोगों को इसी काम के लिए छोड़ा है।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का ये बयान उन करोड़ो लोगो का अपमान है जो दिन रात देश की सफाई में अपना योगदान दे रहे हैं।मुख्यमंत्री जी का ये बयान उनकी दिवालिया मानसिकता का परिचय है और भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।मुख्यमंत्री जी के इस बयान के लिए जनता उन्हें और भाजपा को कभी माफ़ नहीं करेगी।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन,जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर,राकेश यादव, राहुल पचौरी और हरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh