फ़िरोज़ाबाद के वार्ड नं 47 के चल रहा धरना प्रदर्शन 14 बे दिन भी जारी रहा ,प्रदर्शनकारी की मॉने ,क्षेत्र के जलभराव की समस्या और पेयजल की गम्भीर समस्या से काफी परेशान है ,
वीओ -धरना पर बैठे लोग दुर्गेश नगर वार्ड नं 47 के है ,पिछले 14 दिनों से क्षेत्र की समस्या को लेकर स्थानीय लोग आमरण अनशन कर रहे है ,प्रदर्शनकारियो की मॉने तो क्षेत्र में कई समस्याये विकराल रूप ले चुकी है ,जैसे कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या से क्षेत्र गंदगी का आलम बना हुआ है ,इसके अलावा क्षेत्र के लोगो पेयजल की समस्या से लोग परेशान है ,ओर नगर निगम के अधिकारी उनने को तैयार नही है ,जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग आंदोलन करने को मजबूर हुए है ,इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने चेतबनी दी है जल्द ही समस्या का निस्तारण नही किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
About Author
Post Views: 310