फिरोजाबाद। नगर के एक प्राथमिक विधालय में बच्चे को शिक्षक द्वारा डस्टर से पीटने को लेकर अभिवाभक व शिक्षक के मध्य कहासुनी हो गयी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को जाना है।
नगर के पैमेश्वर गेट स्थित प्राथमिक विधालय हुण्ड़ा वाला में टीला मोहल्ला निवासी वाजिद अली का पुत्र शुहन पढ़ता है। वाजिद अली का आरोप है कि उसके पुत्र को डेंगू हुआ था जिसके कारण उसका काफी इलाज हुआ तव वही स्वस्थ होकर स्कूल पहुंचा। आरोप है कि यहां तैनात शिक्षक नईम ने उसके बच्चे को डस्टर से पीटा। जिससे वह परेशान हो गया। जब इसकी शिकायत करने वह पहुंचे तो शिक्षक ने बच्चे को पढ़ाने से मना कर दिया। जिसको लेकर कहासुनी हो गयी। इधर जानकारी होते ही नगर शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।
About Author
Post Views: 455