फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत एक युवती की मौत हो गयी। परिजनों ने परिवार के ही लोगों पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
थाना एका क्षेत्र के उम्मेदपुर निवासी रामवीर सिंह की पुत्री शशि (21) की मौत हो गयी। शशि की मौत की खबर परिजनों ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि शशि का अपने ताऊ के लड़कों से झगड़ा हो गया था। जिस पर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। इस सम्बंध में थाना पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद में मारपीट से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
About Author
Post Views: 294