फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में चित्रकला विभाग द्वारा शारदीय नवरात्रि के पर्व पर नारी शक्ति विषय पर जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय से संबंधित प्रतियोगी छात्रों ने बहुत ही आकर्षक पोस्टर बनाकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया।

प्रतियोगिता में कुल 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डीएवी कॉलेज के सेवानिवृत्त अनिल कुमार एवं चित्रा ने निर्णायक मंडल में रहकर प्रतियोगिता को गौरवपूर्ण बनाया। निर्णायक मंडल के निर्णय अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमायला एस.आर.के पी.जी कॉलेज, द्वितीय स्थान सोनाली कुशवाह सीएल जैन कॉलेज, तृतीय स्थान शीतल जैन एमजी कॉलेज और सांत्वना पुरस्कार सिम्मी एवं शिवानी दाऊदयाल महिला महाविद्यालय को प्रदान किया गया। सभी विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ ज्योति जैन एवं प्राचार्य डॉ विनीता गुप्ता द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्योति जैन ने कहा कि कांच उद्योग जगत में छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। हमें डिजाइन के माध्यम से प्रतिभावान बनना आवश्यक है। डॉ विनीता गुप्ता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत जिसमें कौशल विकास योजना के तहत सिखाने के उद्देश्य से उनको हर संभव प्रयास कराया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ विनीता यादव ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शालिनी मिश्रा ने किया एवं सहयोग की भूमिका में अंजलि यादव एवं रेखा ने किया। कार्यक्रम के विशेष सहयोग बंटू, पंकज एवं प्रगति ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर उमा चटर्जी, डॉ छाया बाजपेई, डॉ ज्योति, डॉक्टर अंजु गोयल, डॉक्टर शालिनी सिंह, निधि गुप्ता, कंचन जैन, अर्चना अग्रवाल आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh