फिरोजाबाद। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष जया शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जनपद औरैया के ब्लॉक बिधूना के खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव की यूटा पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर उनके विरुद्ध दर्ज झूठे मुकद्दमे को निरस्त करते हुए संबंधित बीईओ के खिलाफ कार्यवाही मांग की। जल्द कार्यवाही न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
जिलाध्यक्ष जया शर्मा ने कहा कि जनपद औरेया के ब्लॉक विधूना में खंड शिक्षाधिकारी अवनीश यादव के संरक्षण में उनके नजदीकी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के बीआरसी कार्यालय पर आधार कार्ड बनवाने के एवज में छात्रो, अभिभावको से अवैध वसूली की जारी थी। जिसकी शिकायत मिलने पर शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व कुछ शिक्षक खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय विधूना पहुंचे थे। उन्होंने प्रकरण की शिकायत संसदीय तरीके से बीईओ अवनीश यादव से की। उन्होंने कहा कि जिस पर उन्होंने अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक शिक्षक के साथ मारपीट की। शिक्षको पर अनावश्यक मानसिक दबाव बनाने के उद्देश्य से उक्त बीईओ द्वारा आठ शिक्षकों के विरूद्ध झूठे आरोपों के आधार पर थाना विधूना में मारपीट व लूट की धाराओ में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। बिना तथ्यों की जांच किये लूट जैसी संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज करना थाना पुलिस की निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। पुलिस की कार्यशैली से आहत प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों में भारी असंतोष व आक्रोश व्याप्त है। अतः यूटा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के आह्वान पर ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक मांग करते है कि थाना विधूना में शिक्षकों के विरूद्ध दर्ज उक्त झूठी एफआईआर को निरस्त करते हुए भ्रष्टाचार में संलिप्त बीईओ अवनीश यादव उनके नजदीकी रिश्तेदारों के विरूद्ध भ्रष्टाचार करने, अवैध वसूली, सरकारी पद व व्यवस्थाओ का दुरूपयोग करने एवं शिक्षक के साथ मारपीट करने की सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कराने के लिये संबंधित को निर्देशित करें। ज्ञापन देने में अरुण गुप्ता, अवनींद्र सिंह, वीके बघेल, आनंद बाबू, यतेंद्र पाल सिंह, भुवनेश चंद्रा, सुमन गौतम, हरिशंकर, उमाशंकर व्यास, अमित आदि शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh