WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद राज्यसभा डा. अनिल जैन ने शुक्रवार को बिल्टीगढ़ चैराहा नया हाईवे स्थित भूमि पर मां कामाख्या देवी एवं खाटू श्याम मंदिर निर्माण हेतु हवन-पूजन कर आधारशिला रखी। इसके बाद एक करोड़ से अधिक की लागत का बनने वाला छारबाग रामनगर स्थित मोक्ष धाम में विधुत आधुनिक शमशान गृह का शिलान्यास किया।
शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने मां कामाख्या देवी एवं खाटू श्याम मंदिर निर्माण हेतु भूमि का हवन-पूजन किया। इसके बाद स्वागतकर्ता योगेश प्रताप सिंह बघले पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा सभी अतिथियों को माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि मंदिर निर्माण हिन्दू संस्कृति के प्रतीक है और हमारी आस्था के प्रतीक है। देवी-देवताओं की आराधना करने से हमको मनोबल मिलता है। भारतीय संस्कृति, गौरव और परंपरा को लेकर भारतीय संस्कृति आगे बढ़ती रहे। इसके लिए हमें अपने मूल्यों का कर्तव्यबोध होना चाहिए। देश की प्रगति व लोक कल्याण हेतु हम सभी को त्याग, संयम व सदाचार के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करें, हमें जीवन में अपनी पूरी सामथ्र्य के साथ सत्कर्मों में लगे रहने की शक्ति प्रदान होती है। कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन डा. एसपी लहरी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र सिंह बघेल मुख्य ट्रस्टी, रंजीत सिंह प्रबंधक व सचिव, अशोक बघेल उपाध्यक्ष, ईश्वरी देवी, अरूण कुमार बघेल, अमर सिंह बघेल, शिशुपाल मास्टर के अलावा रामकैलाश यादव, नानक चंद्र अग्रवाल, राधेश्याम यादव, अंकित तिवारी, दीपक गुप्ता कालू, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इसके बाद राज्य सभा सांसद ने एक करोड़ से अधिक की लागत का बनने वाला छारबाग रामनगर स्थित मोक्ष धाम में विधुत आधुनिक शमशान गृह का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद डॉ चन्द्र सेन जादौन, महापौर नूतन राठौर, विधायक डॉ मुकेश वर्मा, विधायक टुंडला प्रेम पाल सिंह धनगर, जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, नानक चंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, योगेश प्रताप सिंह बघेल, बीएल वर्मा, राजीव गुप्ता, अविनाश सिंह भोले, संजय राठौर पार्षद, विद्याराम शंखवार, विजय शर्मा, डॉ रामकैलाश यादव, अंकित तिवारी, आलिंद अग्रवाल, राकेश गर्ग सीए, धूर्व कुमार आचार्य, आलोक मित्तल, आनन्द अग्रवाल, संजीव यादव, दीपक गुप्ता कालू, दीपक राठौर, राजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media