फिरोजाबाद। शरदीय नवरात्रि के प्रथम देवी स्वरूपा माता शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं शहर के कैला देवी मंदिर एवं माॅ वैष्णों देवी धाम पर मंगला दर्शन को भक्तों की भीड़ रही। देवी भक्तों ने डेंगू एवं कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की।
गुरूवार को शरदीय नवरात्रि के प्रथम दिन घरों में देवी स्वरूपा माता शैलपुत्री की विधि-विधान से स्थापना कर पूजा अर्चना की। वहीं प्रात से ही देवी भक्त हाथों में पूजा थाल और लोटा लेकर देवी मंदिरो ंकी ओर रूख करते नजर आए। जहाॅ देवी भक्तों ने माॅ के दर्शन कर देश में डेंगू एवं कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। वहीं शहर के कैला देवी मंदिर एवं उसायनी स्थित माॅ वैष्णों देवी धाम पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। वहीं मंदिर अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
About Author
Post Views: 403