फिरोजाबाद। सुगरा बेगम गल्र्स इंटर कॉलेज में एफएच हॉस्पीटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में सैकड़ो मरीजों की कुशल चिकित्सकों द्वारा जांच कर उन्हें दवाएं दी गईं।
शिविर आयोजन शहर के प्रमुख समाजसेवी खालिद नसीर द्वारा किया गया। कैम्प में ह्रदय रोग, बाल रोग, महिला रोग, नेत्र रोग व जनरल मेडिशन विभाग के चिकित्सको द्वारा 700 से अधिक मरीजों की जांच की गई। साथ ही सभी को निःशुल्क दवाई दी गई। वही स्वास्थ्य कैम्प में आए गम्भीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए एफएच मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हाजी रिजवान परवेज ने कहा कि इनदिनों संचारी रोगों का प्रकोप रहता है। इनसे निपटने के लिए हमें अपने स्वास्थ्य का बेहतर देखभाल करना है। खासतौर पर बच्चों का ख्याल अधिक रखना है। साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना हैं। इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प के आयोजक द्वारा हाजी रिजवान परवेज, नासिर खान, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, मोहम्मद आमिल, शहजाद खान, इरफान खान, शादाब, आमिर आदि को फूलो की माला पहनाकर अभिन्नन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का संचालन असलम भोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहनोज अलीम, हाशिम फिरोजाबादी, वाहिद अंसारी, सचिन यादव, शिवराज सिंह यादव, डॉक्टर दिलीप यादव, डॉक्टर असीम यादव, रमेश चन्द्र, राजू जर्राह, हसनैन प्रधान आदि मौजूद रहे।