सिरसागंज। महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम बाल कल्याण इंटर कॉलेज सिरसागंज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ महिला कल्याण अधिकारी अनम, जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, महिला कल्याण विभाग अंजली, आकांक्षा यादव ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का स्वागत सत्यभान सिंह, पुनीत यादव, रवि यादव एवं आकांक्षा यादव ने किया। विद्यालय की छात्राओं ने मिशन शक्ति की थीम पर एक सन्देशप्रद नाटिका प्रस्तुत की, जिसकी सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने जमकर सराहना की।
महिला कल्याण अधिकारी अनम ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य को बनाने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करने की बात रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना को विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन पर जानकारी प्रदान करने के साथ डायल 181, डायल 1098 की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सखी केंद्र के विषय में भी बताया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय में जनपद का प्रथम गुड्डी-गुड्डा बोर्ड का शुभारम्भ अतिथियों एवं प्रधानाचार्य पुनीत यादव ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन साधना एवं सभी अतिथियों का आभार रवि यादव ने किया। कार्यक्रम में केके यादव, अशोक कुमार, संजीव कुमार, विमल कुमार, सपना, सेजल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media