आज से सुरु हुए नवरात्रों के दिन प्रथम माता शैलपुत्री का दिन होता है आज के सभी भक्त अपने अपने घरों में माँ की जौत जलाकर मईया की पूजा अर्चना करते इन दिनों भक्त मंदिरों में जाकर मनोकामना मांगते हैं और माँ सभी की मनोकामना पूर्ण करती है लॉकडाउन के समय कोरोना में मंगला दर्शन नही हो पा रहे थे लेकिन आज से माँ के मंगलादर्शन कर सभी भक्तों ने धर्मलाभ उठाया और इस हर बार की अपेक्षा इस बार भीड़ कम रही
मंदिर के महंत ने बताया जिस तरीके से हर रोज दर्शन होते हैं आज भी इसी तरीके से भक्त दर्शन करे सभी भक्त अपने आप अपनी सुरक्षा करे और स्वयं अपनी जिम्मेदारी दिखाए और दर्शन कर अपने घर को जाए
About Author
Post Views: 306