फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशानुसार केंद्रीय सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्र्तगत विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में प्राधिकरण की प्रभारी सचिव व सिविल जज सी.डी. मीनाक्षी सिन्हा द्वारा आंगनबाड़ी परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह आगनबाडी कार्यकत्री को विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान कर उनके द्वारा अपने क्षेत्र में विधिक सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे आम जनमानस विधिक सेवाओें से अवगत हो सकेें। साथ ही विधिक सेवाओं की जानकारी वाले प्रचार पर्चाें को निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी परियोजना अधिकारी, अरांव, खैरगढ़, जसराना, एका, फिरोजाबाद शहर-प्रथम व द्वितीय, ग्रामीण उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh